मजदूरों को पहुंचाई मदद

कानपुर, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्य गुप्ता ने झाड़ी वाला बाबा पडाव व पनचक्की चौराहे के पास मौजूद मजदूरों को भोजन,ब्रेड व आर्थिक सहयोग दिया।लॉकडाउन की वजह से परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं।आमदनी है नहीं खर्चे ज्यूँ के त्यौं ।लोक डाउन की सीमा जैसे जैसे बढ़ती जा रही है वैसे वैसे दिहाडी मजदरों व गरीबों के सामने खाने पीने का संकट बढ़ता जा रहा है।सरकार से राहत अभी परी तरह पहँच नहीं पाई और आमदनी के सब जरिए बंद हैं ।ऐसे में सपा से जुड़े व्यापारी नेता अभिमन्यू गुप्ता लगातार अपने घर के आस पास हर जरूरतमंद विशेषकर मजदूर की मदद करने में लगे हैं जो भूखे हैं कानपुर में 10 दिन से लगातार अभिमन्यु गुप्ता दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को खाना बाटने का काम कर रहे हैं।आज झाड़ी वाले बाबा पड़ाव व पनचक्की चौराहे के पास बैठे बेरोजगार दिहाड़ी मजदूरों व जरूरतमंदों को खाना व ब्रेड बांटा साथ में सभी की आर्थिक मदद भी की गई ।विशेष बात ये रही कि वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया ।अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि लगातार इस ही तरह वे जरूरतमंदों को राशन,खाना व आर्थिक सहयोग देते रहेंगे सपा अध्क्ष अखिलेश यादव का आदेश है की आस पास कोई भूखा न रहे इसलिए वेरोज जरूरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों की मदद करत रहग।